Manures, खाद
Manures, खाद
जल के अतिरिक्त वे सब पदार्थ जो भूमि में मिलाये जाने पर , उसकी उर्वरता में सुधार करते हैं, खाद कहलाते हैं।
खाद डालने के उद्देश्य -
भूमि में खाद डालने के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
(1) पौधों को अधिक से अधिक एवं सन्तुलन मात्रा में सभी आवश्यक पोषक तत्वों की उपलब्धि कराना।
(2) फसलों से अधिक लाभ प्राप्त करना ।
भूमि में जैविक खाद मिलने पर , भूमि में नमी संचय करने की क्षमता बढ़ती है अतः आवश्यक तत्व द्रव्य के रूप में पौधों द्वारा चूस लिये जाते हैं।
Classification of MANURE
(1) Manure-
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खाद में प्राकृतिक पदार्थ जैसे - घास , पौधे , पशु- पक्षियों का मल - मूत्र व अन्य अवशेष सम्मलित हैं। इनके अंदर पौधे के सभी आवश्यक तत्व कम या अधिक मात्रा में पाये जाते हैं। इस वर्ग में कम्पोस्ट , गोबर की खाद , खलियाँ व हरी खाद आदि सम्मिलित करते हैं ।
(2) Fertilizer -
इन पदार्थों में पौधे के आवश्यक पोषक तत्वों की अधिकता होती है। इनके अंदर पौधे के एक, दो या तीन तक आवश्यक तत्व पाए जाते हैं। कारखानों के अंदर इन्हें कृत्रिम रूप में तैयार करते है ।
(3) Soil amendments-
वे सभी पदार्थ जो कि भूमि के कुछ दोषों को दूर करके , भूमि की दशा सुधारक , फसल उगाने की क्षमता में व्रद्धि करते हैं ।
(4) Bio fertilizer or inoculants -
फसल की उपज को बढ़ाने के लिये , सूक्ष्म जीवाणु को बीज उपचार करके , भूमि में मिलाते हैं। इस प्रकार की जीवित सामग्री को जीवाणु या जैविक उर्वरक कहते हैं।



Nice
ReplyDelete