Modern method of making compost, कम्पोस्ट बनाने की आधुनिक विधि
Modern method of making compost, कम्पोस्ट बनाने की आधुनिक विधि -
आवश्यक सामग्री -
(1) पौधों के अवशेष आदि।
(2) प्रारंभिक गोबर , गोबर गैस की सैलरी , मूत्र से सनी हुई पुआल या बिछावन ।
(3) पानी (नमी) ।
गड्ढे का आकार -
8'×6'×3'- 3.5' या 10'×5'×3' - 3.5'
(1) गड्ढे का भरना -
9" की सतह कूड़े - करकट की +2" की सतह गोबर और इस प्रकार के गड्ढे को ऊपर तक भूमि की सतह से 2" ऊपर तक - कुल ऊंचाई (5') तक भर दें । इसके 3 सप्ताह बाद पहले व 6 सप्ताह बाद दूसरी पलटाई करें । गड्ढे भरने के बाद ऊपर से मिट्टी से ढक देते हैं ।
गड्ढे 3' की गहराई की तरफ से भरना प्रारंभ करते हैं। गड्ढे के नीचे को ओर फालतू पानी जमा हो जाता है, ताकि शेष भाग में जीवाणु सड़न कार्य करते रहें । 3' से अधिक गहरे गड्ढे बनाने पर गड्ढे में वायु का संचार उचित नही रहता और सडाव नही हो पाता । इसमें गोबर प्रारंभिक का काम करता है ।
बरसात में गड्ढे में कम्पोस्ट न बनाये बल्कि भूमि की सतह से 3' तक उसी प्रकार सतह लगाते रहें व दो सप्ताह बाद पहली व 4 सप्ताह बाद दूसरी पलटाई करके , ढेर को मिट्टी से ढककर छोड़ दें । 4-5 माह में खाद तैयार हो जाती है ।

Comments
Post a Comment