जल निकास की विधियां (Method of Drainage)
जल निकास की विधियां (Method of Drainage) -
जल - निकास की नालियां खेत के अंदर विभिन्न प्रणालियों में खेत का धरातल ध्यान में रखकर बनाई जाती है। ये प्रणालियाँ निम्न प्रकार की पाई जाती है -
(1) प्राकृतिक प्रणाली -
इस प्रकार की नालियाँ जैसे - जैसे ढाल की दिशा बदलती है, खेत के अंदर अपनी दिशा बदलती रहती है व खेत का फालतू पानी नदी नालों तक पहुँचा देती है ।
(2) हेरिंग बोन प्रणाली -
जब मुख्य जल -निकास नाली खेतों के बीचों - बीच गुजरती है व सहायक जल - निकास नालियां इसमें आकर मिलती हैं, तो यह प्रणाली हेरिंग बोन कहलाती है ।
(3) गिरडिरोन प्रणाली -
इस प्रणाली के अंदर मुख्य जल - निकास की नाली खेत के उस सिरे पर होती है जिसका धरातल नीचा होता है ।

Comments
Post a Comment