Limitations/Threats of Modern Agriculture
Limitations/Threats of Modern Agriculture
आधुनिक कृषि जो कि प्रमुख रूप से रसायनों पर आधारित है, की निम्न कमियाँ हैं-
नोट-आधुनिक कृषि को रासायनिक कृषि एवं कार्बनिक खेती को Precision farming भी कहते हैं।
(1) परम्परागत कृषि (आधुनिक कृषि) में उपयोग होने वाले रसायन उपयोगी सूक्ष्म जीवों एवं उपयोगी कीटों, जो कि हानिकारक कीटों को मारने की क्षमता रखते हैं, को मार देते हैं।
(2) प्रयुक्त रसायन कृषि व्यवसाय एवं रसायन उत्पादन प्रक्रिया तथा विपणन प्रक्रिया में लगे लोगों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होते हैं।
(3) रसायनों के कारण हमारे खाद्यान्न प्रदूषित हो जाते हैं, जिनका मानव स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
(4) रासायनिक कृषि पद्धति में प्रयुक्त रसायन मृदा सूक्ष्मजीवों, जो कि विभिन्न पोषक तत्वों के रूपान्तरण एवं उनके उपलब्धता तथा कार्बनिक पदार्थों के सड़ाने-गलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, के लिये हानिकारक होते हैं, जिससे कृषि उत्पादकता पर कुप्रभाव पड़ता है।
(5) रासायनिक कृषि के सतत प्रचलन के वजह की तमाम प्रजातियों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है तथा जैव-विविधता (Bio-diversity) कम होती जा रही है।
(6) कृषि रसायन हमारे खाद्यान्नों को प्रदूषित करने के अलावा हमारे जल संसाधनों की गुणवत्ता पर भी प्रभाव डाल रहे हैं।
(7) भू-पृष्ठ पर धारित जलों में उर्वरकों के बहकर इकट्ठा होने की वजह से इनकी सिंचाई गुणवत्ता तथा पशुओं के लिये उपयोगिता कम होती जा रही है तथा जलीय पौधों की अति वृद्धि (Entrophication) के
कारण उनकी जलधारण क्षमता (Carring capacity) भी कम होती जा रही है जिससे भूमिगत जल पुनसंचयन में कमी तथा निचले क्षेत्रों में बाढ़ की समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं।
Comments
Post a Comment