Scientific Method of Preparing F.Y.M , गोबर की खाद तैयार करने की वैज्ञानिक विधि

Scientific Method of Preparing F.Y.M गोबर की खाद तैयार करने की वैज्ञानिक विधि- 

गोबर की खाद तैयार करने के लिये 6 मीटर ×1.5 मीटर (चौड़ाई) ×1.0 मीटर गहरे या 8 मीटर लम्बे × 1.8 मीटर (चौड़ाई) × 1.2 मीटर गहरे आकार के गड्ढे बनाये जाते हैं। पशु बांधने के स्थान के पास कूड़ा - करकट , पशु का गोबर तथा उसकी बिछावन आदि को गड्ढों में इक्कठा करते हैं । प्रत्येक पशु के मल तथा बिछावन को परस्पर अच्छी तरह मिलाकर गड्ढे के आधे भाग में भरते हैं। 
जब गड्ढे का आधा भाग भरते - भरते भूतल से लगभग 4.5 सेमी ऊंचा हो जाता है तो उसे ढेर के रूप में बनाकर मिट्टी से ढक देते हैं। आधा गड्ढा भर जाने के बाद दूसरे भाग को भी इसी प्रकार भरकर एक दूसरा ढेर बनाते हैं। इस प्रकार से एक गड्ढे के दो ढेर बना  लेते हैं। इस विधि की विशेषता यह है कि जब दो - तीन माह में दूसरा ढेर बनता है, तो पहले ढेर की खाद गल - सड़कर खेत में डालने योग्य बन जाती है । इसे खेत मे प्रयोग करने के बाद गड्ढे के इस भाग को फिर से भरकर ढेर तैयार करते हैं। जब तक यह भाग भरता है, दूसरे भाग वाले गुम्बद की खाद सड़कर प्रयोग में लाने योग्य बन जाती है।  इस प्रकार इस चक्र से एक ही गड्ढे में सम्पूर्ण वर्ष सड़ी हुई खाद खेत मे देने के लिये प्राप्त हो सकती है ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंचाई की विधियाँ ,Methods of irrigation

Beer formation from barley

मशरुम का परिचय, introduction of Mushroom