Tillage and types of tillage
Tillage
The use of implement for mechanical manipulate to prepare seed beds conducive for field crop production .
फसल उगाने के लिये भूमि को तैयार करने की वह प्रणाली जिसके द्वारा भूमि में पौधों की वृद्धि की लिये सभी अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होता है । tillage कहलाता है।
Types of tillage
(1) Primary tillage
(2) Secondary tillage
(3) inter-cultivation
(1) Primary tillage --
Tillage की प्रारंभिक क्रियाएं जिनका उद्देश्य मृदा की कड़ाई को कम करना , मृदा का समतलीकरण एवं पादप अवषेशों को ढकना तथा मृदा कणिकाओं को पुनर्जीवित करना है, Primary tillage कहते हैं।
(2) Secondary tillage --
Tillage की वे क्रियाएं जो प्रथमिक tillage के बाद कि जाती है तथा जिनका उद्देश्य फसल बुबाई के लिये उचित बीज शैया तैयार करना होता है । Secondary tillage कहते हैं।
(3) inter-cultivation -- खड़ी फसल में की जाने वाली भू- परिष्करण की क्रियाओं को अन्तः कर्षण की श्रेणी में रखा जाता है । इसके अंतर्गत निराई गुड़ाई करना, पपड़ी तोड़ना , फसलों पर मि

Nice
ReplyDeleteNice
ReplyDelete