Top-20 questions for Agricultural exam -01
Top selected question for Exam
(1) अमेरिकन सोसायटी ऑफ एग्रोनोमी की स्थापना 1900 में हुई ।
(2) "Agronomy " शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है।
(3) फुहार की एक बूंद का व्यास 0.5 mm होता है।
(4) Agronomy के पिता "Peter dearesenzi" है।
(5) Weed Science के पिता "Jethro Tull" है।
(6) Silver revolution "egg and poultry production" से सम्बंधित है।
(7) "Annals of Agriculture " नामक किताब "Arthur Young" ने लिखी है ।
(8) गेहुँ दुनिया मे सबसे ज्यादा Area में बोई जाने वाली फसल है।।
(9) भारत मे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गेहुँ का उत्पादन होता है।
(10) दुनिया मे सबसे ज्यादा उत्पादन होने वाली अन्न वाली फसल गेहुँ है।
(11) हरित क्रांति गेहुँ और धान की फसलों में सबसे ज्यादा सफल रहा ।
(12) भारत मे सबसे अधिक धान उत्पादन करने वाला राज्य West Bengal है।
(13) सोयाबीन का उत्पादन करने वाला राज्य मध्य्प्रदेश है।
(14) Formula of cropping intensity is
Total cropping area
C.I = _________________________×100
Total sown area
(15) सबसे अधिक pulse Production महाराष्ट्र में होता है ।
(16) Tuber crop में Starch की प्रचुर मात्रा पाई जाती है ।
(17) Cotton को सफेद सोना कहा जाता है।
(18) 8 million hectares भूमि में भारत मे कपास की खेती होती है ।
(19) जहां वार्षिक बरसात 750 mm से कम होती है , उसे dry फार्मिंग कहते है।।
(20) कपास की औसत उपज भारत मे 90kg/hec. होती है ।
यह कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न थे ऐसे प्रश्न रोज सुबह आएंगे अगर आपको इनसे मदद मिली हो तो अपने दोस्तों से शेयर करें। और रोज 10 मिनिट Agriculture exam जरूर पढ़ें।।
।। धन्यवाद।।
अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछें उत्तर जल्द से जल्द दिया जायेगा । और अगर कोई टॉपिक क्लियर न हो उसपर ब्लॉग चाहते हों तो कृपया कमेंट करें ।।
Comments
Post a Comment