सल्फर की कमी के लक्षण, पौधे में सल्फर की कमी
सल्फर की कमी
अभाव के लक्षण - पौधों में सल्फर की कमी के लक्षण नाइट्रोजन की कमी के लक्षणों से मिलते - जुलते हैं।फिर भी इतना अंतर अवश्य होता है की सल्फर की कमी से सर्वप्रथम नई पत्तीयाँ प्रभावित होती हैं। पत्तियों के आकार का छोटा होना तथा पीला पड़ना , सल्फर की कमी के मुख्य लक्षण हैं। सल्फर की अत्यधिक कमी की स्थिति में नई पत्तियों के अग्रभाग तथा किनारों का झुलसना तने की पोरी का छोटा होना, पार्श्विक कलियों का अपूर्ण विकास आदि लक्षण दिखाई देते हैं।
Comments
Post a Comment