Advantages of the use of N,नाइट्रोजन के प्रयोग के लाभ
नाइट्रोजन के प्रयोग के लाभ
नाइट्रोजन के प्रयोग का पौधों की बृद्धि पर निम्न प्रभाव पड़ता है-
(1) नाइट्रोजन से पौधे में प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है। प्रोटीन जीवद्रव्य का मुख्य भाग होती है। इसके द्वारा कोशिका के विभाजन में सहायता मिलती है जिससे पौधे की बृद्धि अधिक होती है।
(2) नाइट्रोजन से पर्णहरिम का निर्माण होता है,जिसके कारण प्रकाश संश्लेषण क्रिया सम्पन्न होती है जिस पर पौधे की बृद्धि निर्भर करती है।
(3) नाइट्रोजन के अन्न की फसलों ने दाने पुष्ट होते है,और दानों में प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है।
(4) नाइट्रोजन देने से पौधों में पत्तियों की बृद्धि होती है जिससे फॉस्फोरस , पोटेशियम , तथा दूसरे प्रमुख तत्वों के अवशोषण में बृद्धि होती है।
(5) नाइट्रोजन की खादों से पौधों में रस की मात्रा बढ़ती है। इससे पौधे मुलायम होते है।
(6) पत्ती वाली सब्जियों के गुणों में बृद्धि करती है, पत्तियों में सरसता रहती है।
Comments
Post a Comment