Agronomy क्या है ? परिभाषा एवं स्कोप

               शस्य विज्ञान (Agronomy)

Defination - " फसल उत्पादन की कला में वैज्ञानिक सिद्धान्तों का प्रयोग करना ही शस्य बिज्ञान कहलाता है ।"

 (2) - " शस्य  विज्ञान फसल उत्पादन का विज्ञान व तकनीकी है।"

(3) - "  फसल उत्पादन की कला में वैज्ञानिक सिद्धान्तों  का प्रयोग करना ही शस्य विज्ञान है।"

    

                       Scope of Agronomy

(1)  अन्न व वस्त्र समस्या का समाधान ।

(2)  पशुओं के लिये चारे की उपलब्धि ।

(3)  बेरोजगारी की समस्या का समाधान ।

(4)  कच्चे माल की पूर्ति ।

(5)  राष्ट्रीय आय में व्रद्धि ।

(6)  मृदा उर्वरता में व्रद्धि ।

(7)  घरेलू आवश्यकता की पूर्ति ।

(8)  रहन-सहन के स्तर में व्रद्धि ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सिंचाई की विधियाँ ,Methods of irrigation

Beer formation from barley

मशरुम का परिचय, introduction of Mushroom