Function of Nutrients in plants , पौधों में पोषक तत्वों के कार्य
Functions of nutrients in plants
कार्य के आधार पर पोषक तत्वों को चार श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है -
(1) वे तत्व जो पौधों की मूल संरचना बनाते है , जैसे - C, H और O .
(2) वे तत्व जो ऊर्जा संग्रह , स्थानान्तरण और बॉन्डिंग का कार्य करते हैं।
जैसे - N , P, S ।
(3) आवेश सन्तुलन के लिये आवश्यक तत्व K, Ca व Mg हैं।
(4) इलेक्ट्रान ट्रांसपोर्ट और एन्ज़ाइम सक्रिय करने वाले तत्व Fe , Mn, Zn, Cu, B , Mo और Cl हैं।
Comments
Post a Comment