पौधों में पोटेशियम की कमी , पोटेशियम की कमी
पौधों में पोटेशियम की कमी के लक्षण
- पौधों में पोटेशियम के अभाव के लक्षण सर्वप्रथम पुरानी पत्तियों पर दिखाई पड़ते हैं। फिर ये लक्षण धीरे धीरे नई पत्तियों की ओर बढ़ते जाते हैं। पुरानी पत्तियों के किनारे पीले पड़ जाते हैं। पत्तियां बाद में भूरी झुलसी हुई हो जाती हैं। विकास मन्द , कमजोर तने , आड़े गिर जाने की प्रवर्ति , कीटों तथा रोगों का आक्रमण , दानों में सिकुड़न , कम उपज और फसल की क्वालिटी में गिरावट पोटाश की कमी के लक्षण हैं।

Comments
Post a Comment