पौधों में फॉस्फोरस की कमी के लक्षण , फॉस्फोरस की कमी
फॉस्फोरस की कमी लक्षण
- फॉस्फोरस की कमी से पौधों की बढ़वार रुकती है। जड़ों के फैलाव में कमी आ जाती है तथा फसल देर से पकती है। इसकी कमी के लक्षण पुरानी पत्तियों पर प्रारंभ होते हैं। पौधों के तने व पत्तियों पर लाल या बैंगनी रंग छा जाता है। फास्फोरस के अभाव में नाइट्रोजन होने के बाद भी फसल से पूरी बढ़वार और उपज प्राप्त नही की जा सकती। फॉस्फोरस अभावग्रस्त फलों का रंग भूरा - हरा,फल अधिक मुलायम तथा गूदेदार व स्वाद में खट्टे अधिक समय तक न टिकने वाले होते हैं।
कपास में फॉस्फोरस की कमी
आलू में फॉस्फोरस की कमी


Comments
Post a Comment