मुख्य पोषक तत्व , पोषक तत्वों का वर्गीकरण

                 पोषक तत्वों का वर्गीकरण


पौधों में उपस्तिथ तत्व के आधार पर इनका निम्न प्रकार के वर्गीकरण किया जाता है - 

(1) Basic nutrients(मूल पोषक तत्व )- मूल तत्व ऑक्सीजन,कार्बन , हाइड्रोजन पौधों की शुष्क मात्रा का 96% होते है । इसमें कार्बन और ऑक्सीजन में से प्रत्येक 45% होते है । 


(2) Macro Nutrients (प्रमुख पोषक तत्व)-

अधिक मात्रा में आवश्यक तत्वों को प्रमूख तत्व कहते हैं।
ये हैं - N , P , K , Ca , Mg , S 
 इसमें से 
Primary nutrients - N, P , K

Secondary Nutrients - Ca, Mg , S

(3) Micro Nutrients (अल्प पोषक तत्व )-

जो पोषक तत्व बहुत कम मात्रा में आवश्यक होते है उनको अल्प पोषक तत्व कहते है । 
जो निम्न हैं - Fe , Mn , Zn , Cu , B , Mo और Cl .

Comments

Popular posts from this blog

सिंचाई की विधियाँ ,Methods of irrigation

Beer formation from barley

मशरुम का परिचय, introduction of Mushroom