Kitchen Garden, गृह वाटिका

          Kitchen Garden(गृह वाटिका)


थोड़े या सीमित स्थान जो घर के आस पास उपलब्ध हों उसमे परिवार के सदस्यों के उपयोग के लिये सब्जी उत्पादन को गृह वाटिका कहते हैं। इससे बहुत ही लाभ है।

(1) गृह वाटिका से परिवार को ताजी और अच्छी सब्जियां पूरे वर्ष उपलब्ध होती है।

(2) परिवार के सदस्यों के लिये एक मनोरंजन का साधन है, जिससे युवा और बृद्ध अपना समय आसानी से व्यतीत कर सकते हैं। 

(3) सब्जियों के ऊपर होने वाले पारिवारिक खर्चे को कम करता है।

(4) गृह वाटिका में उगाई गई सब्जियां रासायनिक पदार्थों से रहित होती है । जो लाभदायक हैं।

(5) प्रतिदिन ताजी सब्जियां प्राप्त होती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंचाई की विधियाँ ,Methods of irrigation

Beer formation from barley

मशरुम का परिचय, introduction of Mushroom